- Hindi News
- Local
- Bihar
- Tejashwi Yadav RJD MLA Seat Sharing Meeting Update | Bihar Election
तेजस्वी आवास के बाहर टिकट को लेकर भिड़े RJD कार्यकर्ता:सितंबर में बिहार की यात्रा पर निकलेंगे तेजस्वी यादव; 2 घंटे चली बैठक
- कॉपी लिंक
पटना में तेजस्वी यादव ने RJD विधायकों के साथ बैठक की। इसमें MLC भी शामिल हुए। करीब 2 घंटे चली इस बैठक में कैंडिडेट्स, सीटों और ग्राउंड को टटोला गया।
बैठक में तय हुआ है कि तेजस्वी यादव सितंबर महीने में ही बिहार की यात्रा पर निकलेंगे। इसके साथ ही विधायकों को फॉर्म दिए गए और कहा गया कि SIR में जो लोग छूट गए हैं उनके नाम जुड़वाना है।
भाई वीरेंद्र ने कहा कि 'अंदर की बात बताने की नहीं है। चुनाव की रणनीति तय हुई है। हमें सरकार बनाने का टास्क मिला है, उसे पूरा करना है। इस बार तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनेगी।'
इधर, बैठक खत्म होने के बाद बैठक खत्म होने के बाद कुछ कार्यकर्ता टिकट को लेकर तेजस्वी के आवास के बाहर भिड़ भी गए। खूब तू-तू, मै-मैं हुई।
बैठक से पहले तेजस्वी ने PM को गाली देने वाले मुद्दे पर पहली बार प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, 'मोदी जब विदेश में थे तो ठहाके लगा रहे थे। भारत लौटे तो रोने लगे।'
टिकट के लिए तेजस्वी आवास के बाहर गणेश परिक्रमा
अंदर बैठक चल रही थी और बाहर तेजस्वी आवास का गणेश परिक्रमा जारी थी। मतलब बिहार के कई ऐसे नेता-कार्यकर्ता भी पहुंचे जो विधानसभा चुनाव के लिए टिकट चाहते थे। तेजस्वी यादव के आवास के बाहर भास्कर ने मुंगेर से पहुंचे संजय सिंह यादव से बात की।
उन्होंने कहा, 'मैं वोटर अधिकार यात्रा में भी शामिल हुआ। मैं मुंगेर विधान सभा का चुनाव लड़ना चाहता हूं। मैं जमालपुर विधान सभा से कांग्रेस के टिकट पर लड़ चुका हूं। सुप्रीम कोर्ट का वकील भी हूं।'
कटिहार से पहुंचे नसीम शेरशाहवादी ने कहा, 'मैं आरजेडी का सदस्य हूं। पार्टी ने मुझ जैसे कार्यकर्ता को टिकट दिया तो मैं जीत कर दिखलाऊंगा। मैं कटिहार के बरारी विधान सभा से टिकट चाहता हूं।'
तेजस्वी बोले- मोदी विदेश में ठहाके लगा रहे थे, भारत लौटे तो रोने लगे
बैठक से पहले तेजस्वी ने PM को गाली देने वाले मुद्दे पर पहली बार प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, 'किसी की मां को अपशब्द नहीं बोलना चाहिए। किसी भी मां को गाली देना बिल्कुल गलत है, हम लोग इसके कभी पक्षधर रहे नहीं है।'
तेजस्वी ने आगे कहा, 'कोई भी मां सबकी मां होती है, लेकिन सवाल ये उठता है कि 1000 महिलाओं का शोषण करने वाले रमन्ना के प्रचार में मोदी जी जाते हैं। मोदी जी ने सोनिया गांधी को गाली दी। नीतीश जी के DNA पर सवाल उठाए।'
उन्होंने आगे कहा, 'विधानसभा में मुझे ऑन कैमरा गाली दी। हमारी विधायक को नंगा घुमाने वाले ने BJP जॉइन कर ली, तब मोदी जी कहां थे। नीतीश जी के जब DNA पर सवाल उठाया गया, तब वो कहां थे। देश की जनता सब कुछ जानती है। सब समझती है।'
सत्ता पक्ष के लोग बिहार बंद करवा रहे
तेजस्वी ने आगे कहा, 'प्रधानमंत्री विदेश में थे। थके लग रहे थे। देश आए और आने के बाद उनको रोना सूझने लगा। उनको यह भी बताना चाहिए कि हमारे कई नेताओं को उनके प्रवक्ता ने मां बहन की गाली दी सदन में उनके विधायकों ने हमें हमारी मां को गाली दी।'
उन्होंने यह भी कहा, 'कल बिहार बंद है। सत्ता पक्ष के लोगों ने ही बिहार बंद किया है। प्रधानमंत्री आते हैं तो ऐसे ही आधा बंद हो जाता है। देख लीजिए लोगों की क्या हालत है। वोटर अधिकार यात्रा से यह लोग पूरी तरह घबरा गए हैं, लेकिन उनसे कुछ होने वाला नहीं है। बिहार देश की जनता जान रही है।'
बैठक में पहुंचे नेताओं ने क्या कहा-
RJD MLC अजय कुमार सिंह बोले- 'बैठक आगे की रणनीति को लेकर हो रही है। वोटर अधिकार यात्रा के दौरान महागठबंधन में आपस में कोआर्डिनेशन दिखा। चुनाव के लिए आगे की रणनीति कैसी हो, चुनाव में किस मुद्दे को लेकर जाएं और जनता के बीच क्या संदेश लेकर जाएं, इस पर चर्चा करेंगे।
ये जो बिहार को 50 साल पीछे ले जाने की साजिश विगत सरकार में हुई है, जो 20 साल से सत्ता में बैठी है। इनके कार्यकाल में न तो उद्योग लगे, न ही विकास हुआ और शिक्षा-स्वास्थ्य की स्थिति दिख ही रही है। तो आज हम लोग सभी मुद्दों पर बात करेंगे और सभी मुद्दों को जनता के बीच लेकर जाएंगे।'
महुआ से राजद विधायक मुकेश रौशन- बीजेपी और जेडीयू 20 साल से सरकार में है। वो वोट चोरी करके हैं। हमारे नेता ने वोट अधिकार यात्रा में इसका पर्दाफाश किया है। चुनावी समय में पार्टी की बैठक होती ही है। बहुत दिन बाद विधायक दल की बैठक को लेकर कहा कि पार्टी तैयारी के लिए बैठक कर रही है। चुनाव का समय है इसलिए बैठक हो रही है।
विधायक आलोक मेहता- सीट की चर्चा पार्लियामेंट्री बोर्ड, समन्वय समिति में होगी। PM की मां को गाली लेने वाले मामले पर उन्होंने कहा, 'ये कोई पॉलिटिकल समस्या नहीं है। उनके पास कोई प्रैक्टिकल इश्यू नहीं है इसलिए इस तरह की बात कर रहे हैं।'
------------------------------
ये खबर भी पढ़िए...
------------------------------
तेजस्वी आवास पर बैठक से जुड़े सारे अपडेट्स पढ़ने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए...