- Hindi News
- Local
- Bihar
- Patna
- Three Year LLB Course Will Start In CNLU From Next Year
बढ़ते क्रेज को देखकर निर्णय:सीएनएलयू में अगले साल से तीन वर्षीय एलएलबी कोर्स होगा शुरू
- कॉपी लिंक
लॉ यानी कानून की पढ़ाई का क्रेज पिछले कुछ वर्षाें में लगातार बढ़ा है। किसी भी विषय से ग्रेजुएट पास छात्र बड़ी संख्या में लॉ की पढ़ाई कर रहे हैं। छात्राें के बीच बढ़ते रुझान काे देखते हुए चाणक्या नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, पटना में अब अगले साल यानी सत्र 20
एलएलबी के लिए सीएनएलयू पहले सत्र में 300 सीटों पर दाखिला लेगा। एकेडमिक काउंसिल में प्रस्ताव पास होने के बाद अगले सत्र से काेर्स शुरू हो जाएगा। अभी विवि में बीए एलएलबी में 66 और बीबीए एलएलबी में 66 सीटों पर नामांकन होता है। इसके अलावा इसी साल से 5 विषयों में पीजी डिप्लोमा काेर्स भी शुरू हाेने जा रहे हैं। इन कोर्सेज में दाखिला लेने के लिए छात्रों का ग्रेजुएट होना अनिवार्य है।
डिप्लाेमा काेर्स में 62 सीटें
सीएनएलयू में छात्र ह्यूमन राइट्स, चाइल्ड राइट्स, सीपीएसआर, साइबर लॉ और आईपीआर में डिप्लोमा काेर्स कर सकते हैं। पीजी डिप्लोमा कोर्सेज फुल टाइम हाेंगे, जिनकी अवधि 1 साल की होगी। इन्हें पूरा करने के लिए छात्रों को 2 सेमेस्टर की परीक्षा देनी होगी। कुल 5 कोर्स के लिए लगभग 8 चैप्टर्स हैं। इन पांचाें कोर्स के लिए विश्वविद्यालय ने 62 सीटों पर एडमिशन लिया है। इसके लिए शनिवार से ही विवि में इस सेशन में पीजी डिप्लोमा की शुरूआत की जा रही है।
हर क्षेत्र में लॉ स्टूडेंट्स को मौके
तीन वर्षीय एलएलबी और पीजी डिप्लोमा से उन छात्रों को फायदा होगा जो लॉ की पढ़ाई तो करना चाहते हैं लेकिन क्लैट क्लीयर नहीं कर पाते हैं। इससे अगर वे आगे जाकर लॉ पढ़ना चाहते हैं तो आसानी से पढ़ सकते हैं। सीएनएलयू के रजिस्ट्रार एमपी श्रीवास्तव ने कहा कि मौजूदा समय में लॉ की डिमांड बढ़ी है और हर सेक्टर में लॉ पढ़ने वालों के लिए रोजगार है। ह्यूमन राइट्स, चाइल्ड राइट्स, साइबर लॉ, सीपीएसआर कुछ चुनिंदा ऐसे विषय हैं, जिनपर लोग पढ़कर बड़े-बड़े संस्थानों से जुड़कर काम कर सकते हैं। मौजूदा वक्त में कानून के दांव-पेच को समझ कर ऐसे कोर्स करने की उत्सुकता और जरूरत दोनों ही बढ़ी है।
क्लैट-2024 के लिए रजिस्ट्रेशन हो चुका है शुरू
क्लैट-2024 में भाग लेने वाले विद्यार्थी 1 जुलाई से 3 नवंबर के बीच प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इस संबंध में शुक्रवार काे आधिकारिक नाेटिस जारी किया गया। क्लैट के लिए रजिस्ट्रेशन में सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग को 4000 और एसी-एसटी व बीपील वर्ग को 3500 रुपए शुल्क देना होगा। क्लैट-2024 3 दिसंबर को दोपहर 2 से 4 बजे ऑफलाइन मोड में हाेगा। रजिस्ट्रेशन फॉर्म कंसोर्टियम की वेबसाइट www.consortiumofnlu.ac.in पर उपलब्ध है।