हरियाणा में कांग्रेस उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट में 40 नाम:पूर्व CM भजनलाल और सुरजेवाला के बेटों को टिकट; राव इंद्रजीत के भाई का टिकट काटा

हरियाणा2 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

हरियाणा में कांग्रेस ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 40 उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। इनमें 29 सीटों पर नए चेहरों को टिकट दी गई है। कांग्रेस अब तक 90 में से 81 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है।

.

पहली लिस्ट में कांग्रेस ने 32 और दूसरी लिस्ट में 9 उम्मीदवारों की घोषणा की थी। अभी 9 उम्मीदवार पेंडिंग हैं। नामांकन की कल आखिरी तारीख है। इस चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी। वहीं 8 अक्टूबर को रिजल्ट आएंगे।

लिस्ट की खास बातें....

  • राजस्थान से राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला को कैथल से टिकट दिया गया है।
  • केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के छोटे भाई राव यादवेंद्र सिंह की कांग्रेस ने कोसली से टिकट काट दिया है।
  • पंचकूला से पूर्व CM भजनलाल के बड़े बेटा चंद्रमोहन को टिकट दी गई है। चंद्रमोहन के छोटे भाई कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई भाजपा उम्मीदवार हैं।
  • मुलाना से अंबाला के सांसद वरुण चौधरी की पत्नी श्रीमती पूजा चौधरी को टिकट दी गई है। वरूण चौधरी के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद यह सीट खाली हुई थी।
  • तीसरी लिस्ट में 6 महिलाओं को टिकट दिया गया है। मुलाना से पूजा चौधरी, दादरी से डॉ मनीषा सांगवान, करनाल से सुनीता विर्क, पटौदी से पर्ल चौधरी, अटेली से अनीता यादव और बल्लभगढ़ से पराग शर्मा की टिकट दी है।
  • कांग्रेस ने सिरसा जिले की रानियां सीट पर भाजपा छोड़ने वाले मंत्री रणजीत चौटाला के सामने कैंडिडेट नहीं उतारा है।
  • पूर्व CM चौधरी बंसीलाल के दामाद सोमबीर श्योराण को बाढड़ा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। 2019 में इस सीट पर बंसीलाल के बेटे रणबीर महेंद्रा चुनाव लड़े थे।
  • कांग्रेस ने जिन 9 सीटों पर टिकट रोके हैं, 2019 के विधानसभा चुनाव में वह इनमें से एक भी सीट पर नहीं जीती थी। इनमें से 5 सीटों पर भाजपा और 3 सीटों पर जननायक जनता पार्टी (JJP) के कैंडिडेट जीते थे। एक सीट रानियां में रणजीत चौटाला बतौर निर्दलीय कैंडिडेट जीते थे।
  • कांग्रेस ने जिन 9 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की। उनमें अंबाला कैंट, पानीपत ग्रामीण, नरवाना (SC), रानियां, उकलाना (SC), नारनौंद, भिवानी, सोहना और तिगांव सीट शामिल है।

उम्मीदवारों की लिस्ट...

हम इस खबर को अपडेट कर रहे हैं...

कांग्रेस कैंडिडेट्स से जुड़ीं ये खबरें भीं पढ़ें...

हरियाणा में कांग्रेस की 2 लिस्ट जारी, 32 नाम:विनेश फोगाट जुलाना से लड़ेंगी; हुड्डा समेत सभी 28 विधायकों को दोबारा टिकट

कांग्रेस के 32 उम्मीदवारों का एनालिसिस:हरियाणा में BJP जैसी बगावत-भगदड़ से बचने की कोशिश; सांसदों को दोटूक मैसेज- हाईकमान सबसे ऊपर

कांग्रेस की पहली लिस्ट के 32 उम्मीदवारों की डिटेल प्रोफाइल:1 हारे-1 दलबदलू को टिकट, 80 साल के कादियान सबसे बुजुर्ग, विनेश सबसे यंग

हरियाणा चुनाव, कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 9 उम्मीदवार घोषित:पार्टी ने अब तक 28 विधायकों समेत 41 कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान किया

कांग्रेस की दूसरी लिस्ट के 9 प्रत्याशियों की डिटेल प्रोफाइल:तोशाम में भाई-बहन का मुकाबला; 3 हारे चेहरों पर दांव, परमवीर सबसे उम्रदराज

हरियाणा में कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट का एनालिसिस:​​​युवा-अनुभवी चेहरों का गुडमिक्स; हाईकमान ने सर छोटूराम और बंसीलाल की विरासत नहीं छोड़ी


LockIcon
Content blocker

अधूरा नहीं! पढ़िए पूरा! पढ़ें पूरी खबर दैनिक भास्कर ऐप पर

DB QR Code
ऐप डाउनलोड करने के लिए QR स्कैन करेंDownload android app - Dainik BhaskarDownload ios app - Dainik Bhaskar
पूरी खबर पढ़ें ऐप परप्रीमियम मेंबरशिप है तो लॉगिन करें

Web Stories

Today Weather Update

Our Group Site Links