- Hindi News
- Local
- Uttar pradesh
- Barabanki
- A Young Man Was Murdered In Barabanki Due To A Love Affair
बाराबंकी में प्रेम-प्रसंग के चलते युवक की हत्या:हत्यारोपी गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश; लोहे की रॉड से सिर पर किया था वार
- कॉपी लिंक
कहते हैं कि जब प्यार परवाह चढ़ने लगता है, तो घरवालों के साथ-साथ में दुनिया वालों को भी इसकी भनक लग जाती है। फिर अंजाम कुछ और ही होता है। इसी तरह का एक मामला सामने आया है।
जहां पर अपनी भतीजी के प्रेमी को रास्ते से हटाने के लिए प्रेमिका के चाचा ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपनी भतीजी के प्रेमी को लोहे के रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या आरोपी मौके से फरार हो गए।
वहीं मृतक के परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके में पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। आखिरकार हत्यारे कब तक पुलिस की गिरफ्तार से दूर रहते। पुलिस ने टीम बनाकर हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
कादिरपुर चौराहे से आरोपी गिरफ्तार
आपको बता दे कि पूरा मामला बाराबंकी के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। जहां के नयापुरवा गांव निवासी मुरारी लाल के बेटे आनंद कुमार की निर्मम हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद पिता ने जहांगीराबाद थाने में हत्यारोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत दी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए टीम बनाकर घटना के खुलासा के लिए जांच करने लगी।
पुलिस ने हत्यारोपी राकेश कुमार निवासी नया पुरवा को कादिरपुर चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक व उसकी निशानदेही पर घटनास्थल से घटना में प्रयुक्त आला कत्ल दो लोहे की रॉड एक मोबाइल फोन बरामद किया।
चार साथियों के साथ मिलकर आनंद की हत्या
पुलिस की पूछताछ में आरोपी राकेश कुमार ने बताया कि उसकी भतीजी से आनंद कुमार का प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसकी वजह से आरोपी राकेश कुमार मृतक आनंद से रंजिश रखता था।
इसी के चलते बीते 3 अगस्त को अपने अन्य चार साथियों के साथ मिलकर आनंद कुमार को लोहे की रॉड से मारकर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी राकेश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।