Realme C55 :- अभी हाल ही में Realme ने अपने Realme C55 Mobile को 3 स्टोरेज वेरिएंट में मार्केट में पेश किया है। आज के इस लेख में हमने 8GB RAM, 128GB storage वाले वेरिएंट के बारे में जानकारी दिया है।
यदि आप लोग Realme के बाकी अन्य स्टोरेज वेरिएंट के बारे में लेख पढ़ना चाहते हैं तो आप निचे कॉमेंट करके हमे बता सकते हैं। जानकारी हेतु बता दें कि इस स्मार्टफोन की फ्लिपकार्ट पर प्राइस मात्र ₹13999 रुपये ही है।
लेकिन फ्लिपकार्ट पर चल रही बंपर छूट यानी की डिस्काउंट के कारण यह फोन मात्र ₹7,299 रुपये में ही मिल रहा है। यदि आप लोग अधिक जानकारी चहते हैं तो पूरे लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें
Realme C55: कैसा है डिजाइन
रियलमी c55 का लुक और डिजाइन बेहद खूबसूरत और आकर्षक है। रियलमी c55 में टेक्सचर और पैटर्न का इस्तेमाल बैक पैनल पर किया गया है। जिसके कारण उंगलियों का निशान इस मोबाइल फोन के बैक पैनल पर नहीं पड़ता है।
Realme C55 का डिस्प्ले परफोर्मेंस
इस स्मार्टफोन में 6.72 इंच का फुल एचडी plus IPS LCD display दिया हुआ है। साथ ही साथ 90Hz का रिफ्रेश रेट्स दिया गया है। इस स्मार्टफोन का डिसप्ले स्क्रीन भी काफी ज्यादा ब्राइट है।
कैमरा परफोर्मेंस
रियलमी के इस नए फोन यानी कि रियलमी c55 में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है साथ ही साथ 2 मेगापिक्सल का लेंस देखने को मिल जाएगा। वही फ्रंट कैमरे की बात करें तो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का शानदार कैमरा दिया गया है।
फ्रंट कैमरा दिन की रोशनी में बहुत ही अच्छे-अच्छे फोटो खींचता है। वही रात में रियर कैमरा अपने क्वालिटी के जरिए अच्छे-अच्छे फोटो क्लिक करता है। जानकारी के लिए बता दें कि जो पिक्चर फ्रंट कैमरा द्वारा क्लिक किया जाता है उस पिक्चर में ज्यादा एक्सपोजर देखने को मिलता है।
कीमत और वेरिएंट
रियलमी कंपनी ने Realme C55 Smartphone को 3 स्टोरेज वेरिएंट में मार्केट में पेश किया है। वहीं यदि हम लोग 8GB RAM, 128GB storage वाले वेरिएंट की कीमत की बात करें तो करीबन आप लोग इस स्मार्टफोन को ₹10,999 रुपए में खरीद सकते हैं।
Ok
Ok