Former MP(Rajyasabha), Former Minister- Rajasthan Government, Former President Youth Congress, Former President NSUI, Former President Minority Commission (Raj)
एकदंत भगवान श्री गणेश के पावन पर्व गणेश चतुर्थी की सभी भक्तजन को मंगलमय शुभकामनाएं!
श्री गणाधिपति अपनी असीम कृपा हम पर बनाएं और रक्षा करें। #गणपति_बप्पा_मोरया#GanpatiBappaMorya
झुंझुनू सेठ साहूकारों की मातृभूमि रही है. जहां पर अल्पसंख्यक समाज के चौपदार परिवार ने
सौ शैय्याओं अस्पताल बनाने का फैसला किया है.जिसकी आज आधारशिला रखी गई है.इस मुबारक मौके पर समाजसेवी परिवार को मेरी बहुत-बहुत बधाई.
राजस्थान के 6 ज़िलों में हुए पंचायतीराज चुनाव में मतदाताओं ने कांग्रेस पार्टी को समर्थन देकर गहलोत सरकार के लोक कल्याणकारी विकास कार्यों पर जो विश्वास जताया है, इसके लिए प्रदेश की जनता का हार्दिक आभार.
जनसेवा की प्रतिबद्धता में जिसने अपने जीवन के हर पल को आम अवाम की बहबूदी को समर्पित किये हो उस जननायक को जब बीमारी ने आ घेरा तो मजबूरन उन्हें आराम की जद में आना पड़ा. ऐसे समय में दादा ने पोती की स्कूल की किताबें देखी तो जाहिर है यह पल काश्विनी के लिए रोचक रहे होंगे
#Jaipur: PCC में मनाई गई #NathuramMirdha की पुण्य तिथि
मुख्य सचेतक डॉ.महेश जोशी ने अर्पित किए श्रद्धा सुमन,पूर्व सांसद अश्क अली टाक, ललित तूनवाल,महेंद्र खेड़ी,मुमताज मसीह, सत्येंद्र भारद्वाज, रामसिंह कस्वां, महेश शर्मा,राजेश चौधरी...
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ। मेरी प्रभु से मनोकामना है की भगवान श्री कृष्ण सभी पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखें।
#Janmashtami#Janmashtami2021
मित्रों, “मैं देश नहीं बिकने दूंगा... किसी और के हाथों!” ऐसा कहने वाले साहब स्वयं सब कुछ बेच रहे हैं. कहीं एक दिन वे अंध भक्तों को नहीं बेच दे.
#RahulAgainstSellingIndia
भाई के बिना आज उनका पहला यौमें-ए-पैदाइश का दिन है.आप के बाद हर पल हम ने आप ही के बताए उसूलों के साथ गुजारें है.आप की छवि हम सब पर सदैव अमिट रहेगी है.भावपूर्ण श्रद्धांजलि.
#ahmedpatel72
आधुनिक भारत के निर्माता, युवा प्रधानमंत्री स्व.श्री राजीव जी गांधी की 77 वीं जन्म जयंती पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
#RajeevGandhi#राजीव_गांधी#RememberingRajivGandhi
राजस्थान बोर्ड ऑफ मुस्लिम वक्फ़,जयपुर के तीसरी दफा निर्विरोध सदस्य निर्वाचित होने पर शुभचिंतकों द्वारा मेरे को दी गई बधाई और शुभकामनाओं के लिए सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया एवं आभार।
daughter of SIKAR congratulations for making us proud
引用ツイート
सूर्यरेखा
@suryarekha_in
·
.@geeta_samota has climbed the Europe's highest peak Mount Elbrus 5642 meters/18,510 feet in Russia.
She became the first CAPF to scale.
#geetasamota#mountain#CAPF#india#Europe#Russia#IndependenceDayIndia
ट्विटर से हमारी मांग है कि:
- मोदी सरकार के दबाव में भारतीयों की आवाज दबाना बन्द करें
- भाजपा से डरना बन्द करें और न्याय की आवाज उठाने वाले अकाउंट अनलॉक करें
#SpeakUpAgainstTwitterHypocrisy
राजस्थान बोर्ड ऑफ मुस्लिम वक्फ़,जयपुर के तीसरी दफा निर्विरोध सदस्य निर्वाचित होने के पश्चात निर्वाचन अधिकारी एवं जयपुर जिला कलेक्टर अतर सिंह मेहरा से निर्वाचन प्रमाण पत्र लिया। इस मुबारक मौके पर मेरे सभी शुभचिंतकों का आभार।
पूर्व सांसद व मंत्री अश्क अली टाक तीसरी बार सांसद प्रतिनिधि के तौर पर राजस्थान बोर्ड ऑफ मुस्लिम वक्फ़,जयपुर के निर्विरोध सदस्य निर्वाचित.निर्वाचन अधिकारी एवं जयपुर जिला कलेक्टर अतर सिंह मेहरा ने दिया टाक को निर्वाचन प्रमाण पत्र.
I have 19-20 million followers, you are denying them the right to opinion. our democracy is under attack. they are interfering in our political process:
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब इमरान प्रतापगढ़ी साहब को यौमे-ए-पैदाइश की तहे दिल से मुबारकबाद.#HappyBirthdayImranPratapGarhi
आधुनिक राजस्थान के निर्माता व पूर्व मुख्यमंत्री स्व. श्री मोहनलाल सुखाड़िया की जयंती पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की.
भाजपा में एक से एक हैं, जिनका अक्ल का दीवाना निकल गया है. इनमें से मध्य प्रदेश के यह मंत्री महोदय भी एक हैं. जो बिना टांग पूछ की बात कर रहे हैं. ईश्वर इनको सद्बुद्धि दे.
引用ツイート
सूर्यरेखा
@suryarekha_in
·
सत्ता में होऔर साथ में जबान लंबी हो तो इसका मतलब कुछ भी बोलें.मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री @VishvasSarang ने तो ऐसा ही बयान दिया है. उनका कहना है "नेहरू जी ने 15 अगस्त 1947 को जो भाषण दिया, उसकी वजह से महंगाई बढ़ रही है।"
#MadhyaPradesh@INCMP@8PMnoCM@mukesh1275
हमारी सरकार ने पूर्व की तरह चुनावी घोषणा पत्र को नीतिगत दस्तावेज बनाकर कार्य किया है। मुझे खुशी है कि हम घोषणा पत्र के अधिकांश वादों को पूरा करने की ओर अग्रसर हैं।